हल्द्वानी: चार दिन पूर्व लापता महिला का शव कालीचौड़ के जंगल से हुआ बरामद, मचा हड़कंप

डीएन ब्यूरो

हल्द्वानी के नवाबी रोड इलाके से लापता हुई 35 वर्षीय महिला का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी मच गयी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महिला का शव  बरामद
महिला का शव बरामद


हल्द्वानी: हल्द्वानी से चार दिन पूर्व लापता हुई महिला का शव कालीचौड़ के जंगल से बरामद हुआ। मृतका की पहचान 35 वर्षीय नेहा उप्रेती के रूप में हुई है। वह नवाबी रोड, एस्सार पेट्रोल पंप के पास की निवासी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय लोगों ने जंगल में शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची काठगोदाम थाना पुलिस मौक पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | पंतनगर विश्विद्यालय में हैवानियत, परिसर में एक युवक को मुर्गा बनाकर डंडे से पीटा

जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि महिला के मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand News: धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जानिये क्या बोले पूर्व सीएम कोश्यारी

नेहा उप्रेती बीते 26 मार्च से अपने घर से गायब थीं। परिवार ने उनके लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। मौके पर पहुंची काठगोदाम थाने की टीम ने शव को सुरक्षित रखा और पहचान के लिए परिजनों को बुलाया।  पुलिस उक्त शव की गंभीरता के साथ जांच में जुटी हुई है।










संबंधित समाचार