H1N1 Virus : केरल में एच1एन1 वायरस से किशोर की मौत, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

केरल के मलप्पुरम जिले के कुट्टीप्पुरम में कुछ दिन पहले बुखार के कारण दम तोड़ने वाले 13 वर्षीय किशोर के एच1एन1 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मलप्पुरम: केरल के मलप्पुरम जिले के कुट्टीप्पुरम में कुछ दिन पहले बुखार के कारण दम तोड़ने वाले 13 वर्षीय किशोर के एच1एन1 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मृतक किशोर कुट्टीप्पुरम के पास पेनकन्नूर का रहने वाला था।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, जिला स्वास्थ्य अधिकारी आर रेणुका ने बृहस्पतिवार को पुष्टि की कि किशोर की मौत एच1एन1 वायरस के संक्रमण के कारण हुई थी।

रेणुका ने लोगों से एच1एन1 वायरस के संक्रमण की वजह से होने वाले बुखार सहित अन्य लक्षणों को लेकर सजग रहने की अपील की।

उन्होंने कहा कि एच1एन1 के अलावा लोगों को डेंगू और लेप्टोस्पाइरोसिस के खतरे को लेकर भी सतर्क रहना चाहिए।

रेणुका ने बताया कि मलप्पुरम में हाल-फिलहाल में डेंगू से मौत के दो मामले सामने आए हैं।










संबंधित समाचार