Gwalior: रिटायर्ड जवान ने मामूली विवाद के चलते चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, दो की हालत गंभीर
ग्वालियर में सोमवार के दिन मामूली विवाद पर रिटायर्ड जवान ने अपने अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों को गोली मार दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ग्वालियर: मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले में दिल दहला देने वाली घटना घटी है। बिजली के तार डालने को लेकर हुए मामूली विवाद पर रिटायर्ड जवान ने अपने अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों को गोली मार दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ग्वालियर में महाराजपुर थाना क्षेत्र का रसूलपुर गोलियों की आवाज से दहल उठा। रसूलपुर में रहने वाले आर्मी से रिटायर्ड जवान यशवीर सिंह भदौरिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर पड़ोस में रहने वाले राजवीर के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया।
राजवीर जाटव आज कुछ सामान लेने के लिए घर से बाहर दुकान पर गए थे जब वहां घर लौटकर आ रहा था तभी यशवीर और उसके साथियों ने राजवीर जाटव से विवाद करने लगे, तभी यशवीर ने बंदूक निकालकर गोली मार दी।
यह भी पढ़ें |
ग्वालियर में बड़ा हादसा, गैस सिलेंडर फटने से परिवार के सभी लोग झुलसे
गोली की आवाज को सुन राजवीर का छोटा भाई धर्मवीर जाटव उसे बचाने आया तो यशवीर ने उसे भी गोली मार दी। चीख-पुकार मची तो धर्मवीर की पत्नी मीणा जाटव उन्हें बचाने पहुंची तो यशवीर ने उसे भी गोली मार दी। तीनों गोली लगने से जमीन पर गिर गए और चारों आरोपी वहां से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जयारोग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां दोनों सगे भाई राजवीर और धर्मवीर की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस घटना के बाद दोनों के शरीर पर दो-दो गोलियां लगी हैं। वहीं धर्मवीर की पत्नी मीना के हाथ में गोली लगी है।
यह भी पढ़ें |
Crime In MP: सरपंच के हत्या के मामले में ईपीएफओ कमिश्नर गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पड़ोसियों में एक दिन पहले बिजली के खंभे पर तार डालने को लेकर विवाद हुआ था और वही इस गोलीकांड का कारण माना जा रहा है।
फिलहाल पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार रिटायर्ड आर्मी का जवान और उसके पिता सहित एक अन्य साथी की पुलिस तलाश में जुट गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों पुरुषों की हालत गंभीर बनी हुई है।