

गुरुग्राम के मदनपुरी शमशान घाट की दीवार गिरने से दो बच्ची और अन्य 3 लोगों की दबकर मौत हो गई है। इस हादसे के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर मृतकों के परिजनों ने पटौदी चौक जाम किया।
गुरुग्राम: मदनपुरी शमशान घाट की दीवार गिरने से दो बच्ची और अन्य 3 लोगों की दबकर मौत हो गई है। इस हादसे के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर मृतकों के परिजनों ने पटौदी चौक जाम किया।
इन लोगों ने गुरुग्राम पुलिस से दीवार क्यो गिरी और इसके पीछे किसकी लापरवाही थी ये पता लगाने की गुहार लगाई। साथ ही मामला दर्ज करने को कहा है, गौरतलब है कि कल अर्जुन नगर श्मशानघाट की दीवार अचानक भरभरा कर नीचे गिर गई। जिसकी चपेट में आने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि 2 अन्य को गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
लकड़ियों के बोझ से हुई घटना
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मदनपुरी शमशान घाट की जो दीवार गिरी है उसके सहारे हजारों टन लकड़ियां रखी हुई थी। इन लकड़ियों के बोझ से यह दीवार टेढ़ी हो चुकी थी, जिसे ठीक कराने के लिए लोगों ने कई बार शमशान घाट प्रबंधन को कहा था। लेकिन कुछ सुनवाई नहीं हुई।