गुरुग्राम: कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई लग्जरी कार

गुरुग्राम के सेक्टर 27 में गोल्फ कोर्स रोड पर बृहस्पतिवार तड़के एक तेज गति लग्जरी कार सड़क पर डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी तरफ एक पेड़ से जा टकराई, जिससे इसमें आग लग गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 May 2023, 6:11 PM IST
google-preferred

गुरुग्राम: गुरुग्राम के सेक्टर 27 में गोल्फ कोर्स रोड पर बृहस्पतिवार तड़के एक तेज गति लग्जरी कार सड़क पर डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी तरफ एक पेड़ से जा टकराई, जिससे इसमें आग लग गयी । पुलिस ने यह जानकारी दी ।

पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पोर्शे कार में सवार दो लोग वाहन में आग लगने से पहले मौके से भाग गये । उन्होंने बताया कि वे कथित रूप से नशे में थे ।

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की टीम ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया । पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय कार में मौजूद लोगों तथा इसके मालिक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Published : 
  • 11 May 2023, 6:11 PM IST