गुरुग्राम पुलिस ने एक व्यक्ति से 35 लाख रुपये की ठगी करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया

डीएन ब्यूरो

गुरुग्राम पुलिस ने सस्ते दामों पर सोना बेचने के नाम पर दिल्ली के एक व्यक्ति से 35 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

व्यक्ति से 35 लाख रुपये की ठगी करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया
व्यक्ति से 35 लाख रुपये की ठगी करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया


गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने सस्ते दामों पर सोना बेचने के नाम पर दिल्ली के एक व्यक्ति से 35 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार किए गए छह लोगों में से तीन उत्तर प्रदेश पुलिस में होम गार्ड हैं।

यह भी पढ़ें | Crime in Gurugram: NSG के नाम पर की करोड़ों की ठगी, पत्नी और बहन संग पहुंचा जेल

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मेरठ के गुजरी बाजार के मोहम्मद सलीम उर्फ शर्मा, मेरठ के ही अरविंद, गुलबीर सिंह, सुंदर चौधरी के अलावा राजस्थान के चुरू जिले के नरेंद्र सिंह और सेंसरपाल के रूप में की गयी है।

पुलिस के अनुसार, तीन सितंबर को दिल्ली निवासी मनमोहन ने शिकायत की कि कुछ लोगों ने उन्हें सस्ते दाम पर सोना बेचने की पेशकश करके उनके साथ 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।

यह भी पढ़ें | IGI Airport Security Lapse: हवाईअड्डे की दीवार फांदने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, CISF जवान निलंबित

 










संबंधित समाचार