Gurugram Inauguration: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्वारका एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) के हरियाणा वाले हिस्से का उद्घाटन किया। डाइनामाइट की इस खास रिपोर्ट में पढ़िये पूरी खबर।

Updated : 11 March 2024, 3:05 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रधानमंत्रा नरेंद्र मोदी को बरसों का सपना आज पूरा हो गया है। गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण करना उनका ड्रीम प्रोज्कट था। गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण करके उन्होंने अपने सपने को आज पूरा कर दिया है। 

गुरुग्राम एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रधानमंत्रा नरेंद्र मोदी ने आज 11 मार्च सोमवार को द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सभी देशवासियों को विकास की नई सौग़ात दी है।

उन्होंने देशवासियों को कुल 16 राज्यों की लगभग 114 सड़क परियोजनाओं का ये अमूल्य उपहार दिया है। आज प्रधानमंत्री ने 1 लाख करोड़ से अधिक की लागत की 114 परियोजनाओं को देश को जनता को समर्पित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने उमड़ी भीड़

यह भी पढ़ें:Oscars Academy Awards: ऑस्कर अवॉर्ड्स का आगाज, 23 मुख्य श्रेणियों में पुरस्कार पाने वालों की घोषणा

प्रधानमंत्रा नरेंद्र मोदी को देखने के लिए लोग भारी तदाद में गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर पहुंच रहे है। दूर दूर से लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का भाषण सुनने आए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण लोगों को आने वाले कई और प्रोज्कट के बारे में भी बता रहे हैं। 

भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा

मैं छोटा नहीं सोच सकता हूं। मुझे जो भी चाहिए विराट चाहिए। 2047 में मुझे देश को विकसित भारत के रूप में देखना है। इसी रफ्तार को बढाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का काम किया। दिल्ली मरेठ एक्सप्रेस वे सहित कई बड़े प्रोजेक्ट हमारी सरकार ने पूरे किए हैं।

दिल्ली एनसीआर में दस साल में 230 नई मेट्रो लाइन शुरू हुई है। जेवर एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। इन प्रोजेक्ट से यातायात आसान होगा , एनसीआर में प्रदूषण कम होगा।

Published : 
  • 11 March 2024, 3:05 PM IST