गुरुग्राम: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जुड़े 10 शूटर पकड़े गये

हरियाणा के गुरुग्राम से गैंगस्टर लॉरेंस बिस्नोई और गोल्डी बराड़ से कथित तौर पर जुड़े 10 शूटर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Updated : 1 June 2023, 9:13 PM IST
google-preferred

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से गैंगस्टर लॉरेंस बिस्नोई और गोल्डी बराड़ से कथित तौर पर जुड़े 10 शूटर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से चार पिस्तौल, 28 गोली, दो वाहन और पुलिस की सात वर्दी बरामद की गई है।

उसने बताया कि जब्त वाहनों में से एक वाहन चोरी का है जिसे दिल्ली से चुराया गया था।

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राकेश कुमार उर्फ अनिल, हरजोत सिंह उर्फ लीला, अजय इशरवालिया उर्फ पंजाबी, प्रिंस उर्फ गोलू, जोगिंदर उर्फ जोगा, संदीप उर्फ दीप और सिंदरपाल उर्फ बिट्टू को बुधावार को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

उसने बताया कि पूछताछ के दौरान उपरोक्त आरोपियों ने अपने तीन और साथियों धर्मेंद्र उर्फ धर्मा, दीपक उर्फ दिलावर और भरत के बारे में जानकारी दी जिन्हें राजीव चौक देवी लाल स्टेडियम के नजदीक से पकड़ा गया।

गौरतलब है कि लॉरेंस बिस्नोई और गोल्डी बराड़ पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित तौर पर शामिल हैं। मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में हत्या कर दी गई थी।

डीसीपी (अपराध) विजय प्रताप सिंह ने कहा, ‘‘वे गुरुग्राम किसी बड़ी डकैती और अपहरण की योजना को अंजाम देने आए थे। उनकी योजना पुलिसकर्मी बनकर अपराध करने की थी और जोगिंदर पुलिस निरीक्षक का वेश धारण करने वाला था। उनकी मंशा किसी का अपहरण कर करोड़ों रुपये की फिरौती वसूलने की थी।’’ हालांकि, पुलिस ने उनके मंसूबे कामयाब होने से पहले ही उन्हें पकड़ लिया।

डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और वीरू (माना जाता है कि ये तीनों विदेश में रह रहे हैं) के निर्देश पर अपराधों को अंजाम दिया है।

 

Published : 
  • 1 June 2023, 9:13 PM IST

Related News

No related posts found.