Guru Nanak Jayanti 2020: गुरु नानक जयंती आज, जानियें उनके जीवन से जुड़ी कई दिलचस्प बातें

डीएन ब्यूरो

30 नवंबर यानि आज गुरु नानक जयंती है। इस मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं उनसे जुड़ी कई दिलचस्प बातें। पढ़ियें पूरी खबर।

गुरुनानक जंयती

हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि के दिन गुरु नानक जयंती मनाई जाती है। आज सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव की 551वीं जयंती है। इस खास मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़े कई ऐसे तथ्य , जिनसे शायद ही आप वाकिफ होगें।

गुरुनानक जंयती

गुरु नानक का जन्म रावी नदी के किनार स्थित तलवंडी नामक गांव खत्रीकुल में संवत्‌ 1526 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था। उनके पिता का नाम मेहता कालू और माता का नाम तृप्ता देवी था। नानक जी के जन्म के बाद तलवंडी का नाम ननकाना पड़ा। वर्तमान में यह जगह पाकिस्तान में है।

गुरुनानक जंयती

ऐसा कहा जाता है कि गुरु नानक ने बचपन से ही रूढ़िवादिता के विरुद्ध संघर्ष की शुरुआत कर दी थी। वे धर्म प्रचारकों को उनकी खामियां बताने के लिए अनेक तीर्थस्थानों पर पहुंचे और लोगों से धर्मांधता से दूर रहने का आग्रह किया।

गुरुनानक जंयती

कहा जाता है कि गुरु नानक को जब पढने के लिए पाठशाला भेजा गया तो उनकी सहज बुद्धि बहुत तेज थी। इसलिए वे अपने शिक्षको से कभी-कभी ऐसे विचित्र सवाल पूछते थे जिसका जवाब उनके टीचर के पास भी नहीं होता था।

गुरुनानक जंयती

गुरु नानक बचपन से सांसारिक विषयों से उदासीन रहते थे। वे अपना सारा समय आध्यात्मिक चिंतन और सत्संग में बिताते थे।








संबंधित समाचार