Punjab: नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष से फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुरिंदर कुमार शिंदी से जग्गू भगवानपुरिया के नाम पर फिरौती मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार (फाइल फोटो)
फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार (फाइल फोटो)


गुरदासपुर: पंजाब पुलिस ने फतेहगढ़ चुड़ियां नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुरिंदर कुमार शिंदी से जग्गू भगवानपुरिया के नाम पर फिरौती मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गुरदासपुर के पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 11 जून को फतेहगढ़ चूड़ियां नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुरिंदर कुमार शिंदी से एक व्यक्ति ने पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी और फिरौती नहीं देने पर उसके बेटे का अपहरण करने की धमकी दी थी।

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बटाला राजपाल सिंह संधू के निर्देशन में एसएसपी पीबीआई बटाला हरजीत सिंह धालीवाल और डीएसपी फतेहगढ़ चूड़ियां रिपुतापन सिंह के मार्गदर्शन में तकनीकी सहयोग से मामले की जांच की गई।

उन्होंने बताया कि 16 जून को शक के आधार पर फतेहगढ़ चूड़ियां थाने के एसएचओ प्रभजोत सिंह, एसआई जतिंदर सिंह, एएसआई राजबीर सिंह ने पुलिस दल के साथ एक युवक को दाना मंडी फतेहगढ़ चूड़ियां के पास सड़क से संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान आशीष कुमार उर्फ ​​कालू पुत्र नरेश कुमार निवासी स्माइल एन्क्लेव थाना सदर अमृतसर के तौर पर हुई है। (वार्ता)










संबंधित समाचार