

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की आनेवाली फिल्म गली बॉय का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। इस नए पोस्टर में रणवीर और आलिया बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की आनेवाली फिल्म गली बॉय का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। इस नए पोस्टर में रणवीर और आलिया बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सुशांत-भूमि की फिल्म सोनचिड़िया का ट्रेलर रिलीज, चंबल के डकैतों की दमदार कहानी
#GullyBoyTrailer out in 2 days!@ritesh_sid #ZoyaAkhtar @FarOutAkhtar #TigerBaby @aliaa08 @ZeeMusicCompany @excelmovies pic.twitter.com/j5vdVp7mY1
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 7, 2019
हाफ शर्ट और क्लीन शेव में रणवीर ने आलिया को अपनी बाहों में भर रखा है। तस्वीर में आलिया के चेहरे की सादगी नजर आ रही। इस पोस्टर को रणवीर सिंह ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है साथ ही लिखा है कि दो दिन के बाद इस मूवी का ट्रेलर रिलीज किया जायेगा।
यह भी पढ़ें: ..तो अब घुड़सवारी सीख रहे हैं अर्जुन कपूर, जानिए क्या है इरादा
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म इसी साल वैलेंटाइन्स डे (14 फरवरी) पर रिलीज होगी। इस मूवी में रणवीर और आलिया के अलावा कल्कि कोचलिन भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रही है। यह फिल्म मुंबई के रहने वाले भारतीय रैपर के जीवन पर आधारित है। हाल ही में गली बॉय का एक हिप हॉप वीडियो रिलीज हुआ ह। जिसमें रणवीर सिंह रैप करत नजर आये थे।
No related posts found.