गल्फ ऑयल ल्यूब्रिकेंट्स ने टायरेक्स ट्रांसमिशन में ली बहुलांश हिस्सेदारी, जानिये कितने करोड़ का किया निवेश

हिंदुजा समूह की कंपनी गल्फ ऑयल ल्यूब्रिकेंट्स ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जर निर्माण कंपनी टायरेक्स ट्रांसमिशन में 103 करोड़ रुपये में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने की सोमवार को घोषणा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 August 2023, 5:10 PM IST
google-preferred

मुंबई: हिंदुजा समूह की कंपनी गल्फ ऑयल ल्यूब्रिकेंट्स ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जर निर्माण कंपनी टायरेक्स ट्रांसमिशन में 103 करोड़ रुपये में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने की सोमवार को घोषणा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस कदम से इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खंड में कंपनी की उपस्थिति बढ़ने की उम्मीद है।

गल्फ ऑयल ल्यूब्रिकेंट्स के अनुसार, यह अधिग्रहण ईवी चार्जिंग पारिस्थितिकी तंत्र में अग्रणी बनने की कंपनी की वैश्विक महत्वाकांक्षा का एक हिस्सा है। यह एक ऐसा बाजार है जिसका मूल्य पहले से ही 20 अरब डॉलर है और 2030 तक इसके 200 अरब डॉलर को पार करने की उम्मीद है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रवि चावला ने कहा, ‘‘ टायरेक्स में बहुलांश हिस्सेदारी का यह अधिग्रहण ईवी परिदृश्य में हमारे पदचिह्न का विस्तार करने और ईवी मूल्य श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।’’

No related posts found.