Flood in Gujarat: गुजरात में भारी बारिश के कहर से बाढ़, सड़कों पर सैलाब, 3 लोगों की मौत, कुछ लापता, रेसक्यू जारी

डीएन ब्यूरो

गुजरात में भारी बारिश ने जमकर कहर मचा रखा है। जामनगर, राजकोट समेत कुछ क्षेत्रों में बाढ़ का संकट गहरा गया है और सड़कों पर सैलाब है। भारी बारिश के कारण 3 लोगों की मौत की खबर है। पूरी रिपोर्ट

रेसक्यू ऑपरेशन जारी
रेसक्यू ऑपरेशन जारी


अहमदाबाद: गुजरात में भारी बारिश ने जमकर कहर मचा रखा है। जामनगर, राजकोट समेत कुछ क्षेत्रों में बाढ़ का संकट गहरा गया है और सड़कों पर सैलाब है। भारी बारिश के कारण 3 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कुछ लोग भी लापता बताये जा रहे हैं।

भारी बारिश के कारण जामनगर में सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं। कई घरों में पानी घुस गया है। सड़क पर नाव उतारी गई है ताकि लोग एक जगह से दूसरी जगह आ जा सके।

जिला प्रशासन के मुताबिक, जामनगर और राजकोट में लोगों को निकालने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टरों को की मदद ली गई। आज वायुसेना ने सिर्फ जामनगर से ही 24 लोगों को रेस्क्यू किया।

हालात बेकाबू होता देख प्रशासन न मदद मुहैया कराने के लिए एनडीएरएफ की टीमों को लगाया है। सेना की भी मदद ली जा रही है। 










संबंधित समाचार