Gujarat Police Recruitment 2024 : गुजरात में SI, कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, देखें पूरी डिटेल्स

गुजरात पुलिस में एसआई और कॉन्स्टेबल के कुल 12,472 खाली पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 March 2024, 2:01 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: गुजरात में पुलिस में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए खुशी की खबर है। गुजरात पुलिस में एसआई और कॉन्स्टेबल के कुल 12,472 खाली पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के कई विभागों में निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास भी करें आवेदन 

डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये भर्ती, आवेदन, पद समेत सभी संबंधित और जरूरी विवरण। 

जॉब संबंधी पूरा विवरण

रिक्त पदों की संख्या:         12,472 
आवेदन की तिथि:              04 अप्रैल 2024 से शुरू 
आवेदन की अंतिम तिथि:    30 अप्रैल 2024 तक

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में निकली पुलिस कांस्टेबल के पद पर हजारों भर्ती, ऐसे करें आवेदन 

ऑनलाइन आवेदन कन्फर्म करने के बाद उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखने की सलाह दी गई है।

आवेदन के लिए योग्यता

कॉन्स्टेबल पद के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी/10+2 या इसके समकक्ष स्नातक होना चाहिए। सब इंस्पेक्टर पद के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

उम्र सीमा
बिन हथियारी पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए 21 से 35 साल के स्नातक और बाकी बिन हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल, हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल, जेल सिपाही, हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल (SRPF) पद के लिए 18 से 33 साल के उम्मीदवार भर्ती में शामिल हो सकते है। SC/ST, SEBC, SEBC और EWS के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमों के मुताबिक पांच साल की छूट दी जाएगी।  

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं जिनमें शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), एक लिखित परीक्षा और एक मेडिकल परीक्षण शामिल है। अगले चरण में जाने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक स्तर को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करना होगा। 

महिलाएं भी करें आवेदन
जानकारी के अनुसार 12,472 खाली पदों पर 8963 पुरुष और 3509 महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी।

बता दें कि ये भर्तियां  एसआई और कॉन्स्टेबल के पदों पर होनी है। जिसमें वर्ग 3 के बिन हथियारी पुलिस सब इंस्पेक्टर, बिन हथियार पुलिस कॉन्स्टेबल, हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल, जेल सिपाही, हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल (SRPF) के पद शामिल है। 

सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://ojas.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Published : 
  • 15 March 2024, 2:01 PM IST

Advertisement
Advertisement