Gujarat News: पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 लोगों की मौत

गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां कोस्टगार्ड का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 January 2025, 1:11 PM IST
google-preferred

पोरबंदर: गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां कोस्टगार्ड के एयर एन्क्लेव में तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। दमकल और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

हेलीकॉप्टर में लगी आग

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पोरबंदर के कोस्ट गार्ड एयर एन्क्लेव में हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था। उड़ान भरने के दौरान हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी हुई, जिसके बाद जमीन से टकराते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई और धुएं का गुब्बार निकलने लगा। 

उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर में दो पायलट के साथ तीन लोग सवार थे। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। 

क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई गई

हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद एयर एन्क्लेव परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटना स्थल को घेर लिया है, और किसी को भी वहां जाने की अनुमति नहीं दी जा रही।

पहले भी हुआ था हादसा

इससे पहले 2 सितंबर 2024 को पोरबंदर तट के पास अरब सागर में इंडियन कोस्ट गार्ड का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर गिर गया था। इस हादसे के बाद 4 में से एक क्रू मेंबर को बचा लिया गया था।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 

Published : 
  • 5 January 2025, 1:11 PM IST

Advertisement
Advertisement