गुजरातः ONGC के तेल टैंक में ब्लास्ट, भीषण आग, बड़े नुकसान की आशंका

गुजरात के बोरसद में गुरुवार को तेल टैंक में ब्लास्ट हो गया, जिससे भीषण आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 October 2024, 11:16 AM IST
google-preferred

बोरसद: गुजरात के बोरसद में गुरुवार को तेल टैंक में ब्लास्ट हो गया, जिससे भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि प्लांट में देर तक धमाके की आवाज सुनाई देती रही। इस हादसे में बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम 

इस ब्लास्ट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। खबरों के अनुसार फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के लगभग डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचे। जिसके चलते आग ने विकराल रूप ले लिया। आशंका है कि इस हादसे से ओएनजीसी को बड़ा नुकसान हुआ है। इस ब्लास्ट के बाद आसमान में धुएं के काले बादल छा गए।

आग को लेकर उठे कई सवाल

इस हादसे के बाद आग लगने की वजह को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम के देरी से आने को लेकर भी सवाल बने हुए हैं। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 31 October 2024, 11:16 AM IST