Surat News: सूरत के कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, सबकुछ खाक, जानें पूरा अपडेट

सूरत में शिव शक्ति बाजार में कपड़ा मार्केट में आग लग गई, 24 घंटे बाद भी आग नियंत्रण में नहीं आ सकी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 February 2025, 9:40 AM IST
google-preferred

गुजरात: सूरत शहर में बुधवार को दूसरी बार शिव शक्ति बाजार स्थित एक कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद, फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। आग की लपटों और धुएं का गुबार आसमान में दूर से देखा जा सकता है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, यह घटना बुधवार को हुई जब एक कपड़ा दुकान में अचानक आग लग गई। हालांकि इस कपड़ा दूकान में मंगलवार रात में भी आग लगी थी। दूसरी बार बुधवार को आग लगी और यह बेसमेंट से शुरू होकर सभी मंजिलों पर फैल गई।देखते ही देखते आग बाजार के अन्य हिस्सों को भी अपनी चपेट में ले लिया। चार मंजिला इस कपड़ा बाजार में पहले से ही अन्य दुकानें स्थित थीं, जिससे आग का फैलाव तेज हो गया। शुरूआत में दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन आग के फैलाव के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई।

सूरत शहर के डिप्टी पुलिस कमिश्नर भागीरथ गढ़वी के अनुसार आग पर नियंत्रण पाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। शिव शक्ति कपड़ा मार्केट में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने कहा हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि आग पर जल्दी काबू पाया जा सके।

डीसीपी गढ़वी ने आगे कहा, इलाके को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है और पुलिस की बड़ी तैनाती की गई है। इसके साथ ही, आसपास के इलाकों में ट्रैफिक को नियंत्रित किया जा रहा है ताकि राहत कार्य में कोई रुकावट न आए। आग के कारण आसपास के बाजारों की दुकानें भी बंद कर दी गई हैं। इस समय शिव शक्ति बाजार में कुल 840 दुकानें भट्टी में तब्दील हो चुकी हैं, और आस-पास के सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं।

अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी, लेकिन जांच एजेंसियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है। 

Published : 
  • 27 February 2025, 9:40 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement