Gujarat: सहजानंद स्वामी के सामने भगवान हनुमान को घुटना टेकते दिखाया, बढ़ा बवाल

डीएन ब्यूरो

गुजरात के बोटाद जिले के एक प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान को सहजानंद स्वामी के सामने घुटने टेकते हुए दिखाए जाने वाले भित्ति-चित्र को हिंदू धार्मिक नेताओं ने हटाने की मांग की है। यह प्रसिद्ध हनुमान मंदिर सालंगपुर में स्थित है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सहजानंद स्वामी के सामने भगवान हनुमान को घुटना टेकते दिखाया
सहजानंद स्वामी के सामने भगवान हनुमान को घुटना टेकते दिखाया


बोटाद: गुजरात के बोटाद जिले के एक प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान को सहजानंद स्वामी के सामने घुटने टेकते हुए दिखाए जाने वाले भित्ति-चित्र को हिंदू धार्मिक नेताओं ने हटाने की मांग की है। यह प्रसिद्ध हनुमान मंदिर सालंगपुर में स्थित है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंदिर प्रबंधन ने कुछ महीने पहले परिसर में भगवान हनुमान की 54 फुट की विशाल मूर्ति स्थापित की थी। इसके बैठक की दीवार भित्ति-चित्र से ढकी हुई है। एक भित्ति-चित्र में भगवान हनुमान को भगवान स्वामीनारायण के सामने घुटने टेके और हाथ जोड़े हुए दिखाया गया है जैसे कि वह स्वामीनारायण के शिष्य हों।

यह भी पढ़ें | गुजरात: बोटाद शहर में झील में डूबने से पांच किशोरों की मौत

भित्ति-चित्र की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद विवाद शुरू हो गया। जाने-माने उपदेशक मोरारी बापू ने बिना किसी का नाम लिए विरोध दर्ज कराया और लोगों से मुद्दे पर बोलने का आग्रह किया।

धार्मिक नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को बोटाद जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें भित्ति-चित्र को हटाने की मांग की गई।

यह भी पढ़ें | गुजरात पुलिस की हिरासत में युवक की मौत, कांस्टेबल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, जानिये पूरा मामला

प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख राधे दुध्रेजिया ने कहा, ‘‘यह हमारे भगवान का अपमान है और हम सभी इस भित्ति-चित्र को हटाने की मांग करते हैं। हम मंदिर प्रबंधन के साथ भी इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। अगर इसका समाधान नहीं हुआ तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।’’ प्रमुख धार्मिक नेता ज्योतिर्नाथ महाराज ने भी भित्ति-चित्र पर कड़ी आपत्ति जताई है










संबंधित समाचार