Gujarat: सहजानंद स्वामी के सामने भगवान हनुमान को घुटना टेकते दिखाया, बढ़ा बवाल

गुजरात के बोटाद जिले के एक प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान को सहजानंद स्वामी के सामने घुटने टेकते हुए दिखाए जाने वाले भित्ति-चित्र को हिंदू धार्मिक नेताओं ने हटाने की मांग की है। यह प्रसिद्ध हनुमान मंदिर सालंगपुर में स्थित है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 September 2023, 11:41 AM IST
google-preferred

बोटाद: गुजरात के बोटाद जिले के एक प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान को सहजानंद स्वामी के सामने घुटने टेकते हुए दिखाए जाने वाले भित्ति-चित्र को हिंदू धार्मिक नेताओं ने हटाने की मांग की है। यह प्रसिद्ध हनुमान मंदिर सालंगपुर में स्थित है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंदिर प्रबंधन ने कुछ महीने पहले परिसर में भगवान हनुमान की 54 फुट की विशाल मूर्ति स्थापित की थी। इसके बैठक की दीवार भित्ति-चित्र से ढकी हुई है। एक भित्ति-चित्र में भगवान हनुमान को भगवान स्वामीनारायण के सामने घुटने टेके और हाथ जोड़े हुए दिखाया गया है जैसे कि वह स्वामीनारायण के शिष्य हों।

भित्ति-चित्र की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद विवाद शुरू हो गया। जाने-माने उपदेशक मोरारी बापू ने बिना किसी का नाम लिए विरोध दर्ज कराया और लोगों से मुद्दे पर बोलने का आग्रह किया।

धार्मिक नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को बोटाद जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें भित्ति-चित्र को हटाने की मांग की गई।

प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख राधे दुध्रेजिया ने कहा, ‘‘यह हमारे भगवान का अपमान है और हम सभी इस भित्ति-चित्र को हटाने की मांग करते हैं। हम मंदिर प्रबंधन के साथ भी इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। अगर इसका समाधान नहीं हुआ तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।’’ प्रमुख धार्मिक नेता ज्योतिर्नाथ महाराज ने भी भित्ति-चित्र पर कड़ी आपत्ति जताई है

Published : 
  • 1 September 2023, 11:41 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement