गुजरात: नशे में कार चला रहे युवक ने तीन मोटरसाइकिलों में मारी टक्कर, चार लोग घायल

डीएन ब्यूरो

गुजरात के सूरत शहर में कथित रूप से नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी तेज रफ्तार कार से तीन मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिससे चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

तेज रफ्तार कार (फाइल)
तेज रफ्तार कार (फाइल)


सूरत: गुजरात के सूरत शहर में कथित रूप से नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी तेज रफ्तार कार से तीन मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिससे चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार को रात करीब 11 बजे शहर के कपोद्र इलाके की है।

कपोद्र पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कथित रूप से नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहे साजन पटेल (27) ने तीन मोटरसाइकिलों को टक्कर मारी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की।

घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार कार मोटरसाइकिलों को टक्कर मारती हुई देखी जा सकती है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने जन्मदिन की एक पार्टी में शराब पी थी और घर लौट रहा था कि तभी उसने तीन मोटरसाइकिलों पर सवार छह लोगों को कार से टक्कर मार दी।

निरीक्षक एम.बी. वाच्छानी ने बताया कि कार के एक के बाद एक मोटरसाइकिलों को टक्कर मारने की घटना में चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

उन्होंने बताया कि पटेल को नशे की हालत में पाया गया और उसके खून का नमूना चिकित्सा जांच के लिए भेज दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घायल लोगों और आरोपी चालक को अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों को हाथ और पैर की हड्डी टूट गई हैं।

वाच्छानी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास), 337 (उतावलेपन या लापरवाही से किए गए कार्य से चोट पहुंचाना) और 338 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाना) तथा मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 










संबंधित समाचार