गुजरात: आयुष्मान कार्ड होने पर भी इलाज के लिए वसूले 9 लाख, जानिए प्रशासन ने अस्पताल पर क्या लिया बड़ा एक्शन

गुजरात के अहमदाबाद से एक अस्पताल द्वारा मानवता को शर्मशार करने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 March 2024, 12:08 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक अस्पताल ने मरीज के पास केंद्र की आयुष्मान योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड (PMJAY) कार्ड होने के बावजूद इलाज के लिए 9 लाख रुपये वसूले आरोप है कि समय से रुपये न जमा कराने पर इलाज रोक दिया गया, जिससे मरीज की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: हिमंत विश्व शर्मा ने किया दावा, एक करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी करने वाला असम पहला राज्य 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामले की शिकायत होने पर जिला आरोग्य अधिकारी ने कार्रवाई की है।

दरअसल, अहमदाबाद के सोला में रहने वाले जशवंत नायक की पत्नी रंजना नायक को हार्ट अटैक आने पर गुरुकुल स्थित स्टर्लिंग अस्पताल में इमरजेंसी इलाज के लिए ले जाया गया था। रंजना नायक के पास PMJAY कार्ड होने के बावजूद स्टर्लिंग हॉस्पिटल से उनका इलाज योजना के तहत नहीं किया।

यह भी पढ़ेंस्वास्थ्य अभियान में पांच करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत खाते खोले गये: सरकार 

आरोप है कि अस्पताल की तरफ से इलाज के लिए कैश की मांग की गई मरीज की स्थिति को देखते हुए अस्पताल ने कहा था कि कैश जमा कीजिए या फिर मरीज को दूसरी जगह शिफ्ट करिए। मरीज की स्थिति को देखते हुए परिजनों ने इलाज के लिए कैश जमा करा दिया। 

जिला आरोग्य अधिकारी ने बताया कि स्टर्लिंग हॉस्पिटल द्वारा मरीज के पास ऐक्टिव PMJAY कार्ड होने के बावजूद उसके परिवारजनों से रिपोर्ट, दवा, सर्जरी के लिए 9 लाख रुपये कैश वसूले गए हैं। इसको लेकर कमिटी में अस्पताल के प्रतिनिधि की उपस्थिति में चर्चा करने के बाद अस्पताल दोषी साबित हुआ है।

आरोग्य अधिकारी ने बताया कि PMJAY गाइडलाइन का अस्पताल ने स्पष्ट तौर से पालन नहीं किया है । इसकी वजह से मृतक मरीज के परिवार को 9 लाख रुपये चुकानेऔर दंड के तौर पर 45 लाख रुपये सरकार को देने के निर्देश दिए गए हैं इसके लिए सात दिन का समय दिया गया है । उधर, इस पूरे मामले पर स्टर्लिंग हॉस्पिटल की तरफ से चुप्पी साध ली गई है।
 

Published : 
  • 16 March 2024, 12:08 PM IST

Advertisement
Advertisement