यूपी सीएम योगी से मिले गुजरात के मुख्यमंत्री, जानिये.. गुजरात से पलायन पर क्या बोले

डीएन ब्यूरो

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये, गुजरात से हो रहे पलायन पर क्या बोले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी..

यूपी सीएम योगी व गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी
यूपी सीएम योगी व गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी


लखनऊ: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने रविवार रात लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान गुजरात से पलायन पर भी विजय रुपाणी ने सीएम योगी से बातचीत की। 

यह भी पढ़ें: जानें, यूपी सीएम योगी के फोन पर क्या बोले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

विजय रूपाणी, योगी आदित्यनाथ

इस दौरान विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भरोसा दिलाया और कहा कि गुजरात में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को पूरी सुरक्षा और सहायता मुहैया कराई जा रही है। इसके साथ ही रुपाणी ने भरोसा दिलाया कि किसी भी उत्तर भारतीय को गुजरात से पलायन नहीं करने दिया जाएगा। सरकार उनकी सुरक्षा और रोजगार में सहायता भी करेगी।

यह भी पढ़ें: शांत गुजरात में आखिर किसने फैलाया तनाव, क्यों वापस लौट रहे हैं यूपी और बिहार के लोग?

यह भी पढ़ें | डाइनामाइट न्यूज़ का बजा डंका, योगी आदित्यनाथ ही बने सीएम, एक सप्ताह पहले ही डाइनामाइट न्यूज़ ने कर दिया था ऐलान

विजय रूपाणी, सीएम योगी को आने वाली 31 अक्टूबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अनावरण का न्योता देने आए थे। पीएम नरेंद्र मोदी 31 अक्तूबर को गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा 'स्टैच्यू आफ यूनिटी' का लोकार्पण करेंगे।










संबंधित समाचार