

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने 13 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को मतदान होना है।
नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी पांचवीं सूची जारी की है। इस सूची में 13 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। बीजेपी इससे पहले अब तक चार लिस्ट जारी कर चुकी है।
बीजेपी की 5वीं लिस्ट में वड़गाम निर्वाचन क्षेत्र से विजयभाई चक्रवर्ती, पाटन से रणछोड़भाई रबारी और दाहेगाम से बलराज सिंह चौहान को टिकट मिला है। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को मतदान होना है। 18 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे।
भाजपा प्रत्याशियों की सूची
No related posts found.