गुजरात चुनाव: कौन जीता, कौन हारा

गुजरात चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गये हैं और भाजपा फिर एक बार वहां अपनी सरकार बनाने जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ आपको बता रहा है, गुजरात चुनाव में कौन बड़ा नेता जीता और कौन हारा..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 December 2017, 11:44 AM IST
google-preferred

गांधीनगर: गुजरात चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गये हैं और भाजपा फिर एक बार वहां अपनी सरकार बनाने जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ आपको बता रहा है गुजरात के इन चुनाव में कौन नेता कहां से जीता और कहां से हारा।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी: राजकोट पश्चिम सीट पर रूपाणी ने कांग्रेस के इंद्रनील राज्यगुरु को हराया है।

मणिनगर उत्तर से बीजेपी ने जीत दर्ज की। 

युवा नेता जिग्नेश मेवानी वडगाम सीट पर 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे है।

बीजेपी के नरेश पटेल गांडवी सीट पर जीते।

कांग्रेस के भावेश कटारा ने झालोड सीट जीती।

बीजेपी विधायक माश्रु महेंद्र जूनागढ़ सीट पर 5000 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

गुजरात की पोरबंदर सीट का नतीज़ा सामने आ गया है।  यह सीट भारतीय जनता पार्टी के बाबूभाई भीमाभाई बोखरिया ने जीती है।

No related posts found.