पीएम मोदी ने कहा, रो-रो फेरी सेवा से सौराष्ट्र से सूरत जाना होगा आसान

डीएन ब्यूरो

गुजरात विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर अपने गृह राज्य गुजरात के भावनगर पहुंचे। पीएम मोदी आज अपने इस दौरे के दौरान कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

गुजरात दौरे पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत
गुजरात दौरे पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत


अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर गुजरात के भावनगर पहुंचे।  मुख्यमंत्री विजय रुपानी और उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।

पीएम मोदी ने भावनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रोल-ऑन रोल-ऑफ (रो-रो) फेरी सेवा से सौराष्ट्र से सूरत जाना आसान होगा। इस सेवा की शुरूआत होने से साढ़े 6 करोड़ गुजरातियों का बड़ा सपना पूरा हुआ और यह घोघा की धरती से हिंदुस्तान को अनमोल तोहफा है। फेरी सेवा देश का अनूठा पहला प्रोजेक्ट है। यह अपने आप में एशिया में भी एक अलग तरह का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। 

यह भी पढ़ें | अपने गांव वडनगर से पीएम मोदी का संबोधन, कहा- प्रयासों में कमी नहीं रखूंगा

पीएम मोदी आज अपने गुजरात दौरे के दौरान खंबात की खाड़ी में भावनगर जिले के घोघा और भरूच जिले के दाहेज के बीच 615 करोड़ रुपये की रोल-ऑन रोल-ऑफ (रो-रो) फेरी सेवा के पहले चरण सहित कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 'इस फेरी सेवा से सौराष्ट्र के घोघा और दक्षिण में स्थित दाहेज की दूरी एक घंटे से कुछ ज्यादा समय में पूरी कर ली जाएगी।

पीएम मोदी श्री भावनगर डिस्टि्रक्ट को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स यूनियन लिमिटेड के सर्वोत्तम कैटल फीड प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे। दाहेज से वह सीधे वडोदरा जाएंगे, जहां वडोदरा सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर, वाघोडिया क्षेत्रीय जल आपूर्ति योजना और बैंक ऑफ बड़ौदा के नए मुख्यालय को समर्पित करेंगे। इसके अलावा वह कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
 

यह भी पढ़ें | ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति भवन में हुआ औपचारिक स्वागत










संबंधित समाचार