गार्ड तैनात रहा, फिर भी बैक में सेंध लगाकर छह लाख की चोरी

उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के घोरावल क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक की औराही स्थित भैरो बकौली शाखा में गत रात चोरों ने सेंध लगाकर पाँच लाख सत्तानवें हज़ार रुपयों की चोरी कर ले गए।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2020, 3:46 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के घोरावल क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक की औराही स्थित भैरो बकौली शाखा में गत रात चोरों ने सेंध लगाकर पाँच लाख सत्तानवें हज़ार रुपयों की चोरी कर ले गए।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि बैंक शाखा प्रबंधक रवि कुमार दत्ता ने सूचना दी है कि बैंक की दीवार में सेंध लगाकर तिजोरी काटी और 5,97000 रुपए चुरा ले गए। (वार्ता)