महराजगंज: दो बार से विवादों में रहा सामूहिक विवाह, कल फिर बजेगी शहनाई

24 फरवरी को फिर लक्ष्मीपुर ब्लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शहनाई बजेगी, जानें क्या रहेगा खास

Updated : 23 February 2024, 8:07 PM IST
google-preferred

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में 24 फरवरी को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जायेगा। गरीब कन्याओं के हाथ पीले करने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। हर बार कुछ ना कुछ बवाल को लेकर लक्ष्मीपुर ब्लॉक चर्चा में आ जाता है। डाइनामाइट न्यूज टीम ने तैयारियों का जायजा लिया।  

101 जोड़ों का होगा विवाह
एडीओ समाज कल्याण चन्दन पांडे ने संवाददाता को बताया कि 24 फरवरी के कार्यक्रम में 101 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। लक्ष्मीपुर ब्लॉक के 32 जोड़े और रतनपुर ब्लॉक के 69 जोड़े का विवाह सम्पन्न होगा। सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

यह रही पिछली गतिविधियां
31 जनवरी को लक्ष्मीपुर ब्लॉक में सम्पन्न हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बाद खाना परोसने को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें दूल्हे के ससुर का सिर फट गया था। इसके पहले के आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कांति नाम की लड़की को पहले से शादी-शुदा दिखाकर अपात्र कर दिया गया था, जिसके बाद ब्लॉक मे परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। उम्मीद है अधिकारी इन सब मामलों से सीख लेंगे।

Published : 
  • 23 February 2024, 8:07 PM IST

Advertisement
Advertisement