सोशल मीडिया पर ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट करने के आरोप में ग्रेटर नोएडा का व्यक्ति गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

ग्रेटर नोएडा में 26 वर्षीय व्यक्ति को सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सोशल मीडिया
सोशल मीडिया


नोएडा (उप्र): ग्रेटर नोएडा में 26 वर्षीय व्यक्ति को सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर को जेवर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उसे शनिवार को हिरासत में ले लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आरोपी वाजिद अली ने 21 जुलाई को ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपने अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट किया था।’’

प्रवक्ता ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि अली ने ‘‘जातिवादी’’ पोस्ट किया था।

रविवार को जब जांच की गई तो पता चला कि अकाउंट में राजनीतिक दल के नेताओं की प्रोफाइल और कवर तस्वीरों के साथ 10 से भी कम फॉलोअर थे।

 










संबंधित समाचार