छात्रों के लिये बड़ी खुशखबरी, इस राज्य की 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 18 मई को होंगे घोषित

ओडिशा के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को घोषणा की कि इस साल की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 18 मई को घोषित किए जाएंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 May 2023, 4:22 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: ओडिशा के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को घोषणा की कि इस साल की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 18 मई को घोषित किए जाएंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बोर्ड के अध्यक्ष रामाशीष हाजरा ने कहा कि 10 से 17 मार्च के बीच आयोजित मैट्रिक परीक्षा में करीब 5.32 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि छात्र अपने परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे से देख पाएंगे।

परिणाम विशेष नंबर 5676750 पर एसएमएस (संदेश) भेजकर भी पता लगाए जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि ‘ओपन स्कूल परीक्षा’ और ‘मध्यमा परीक्षा’ के परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे।

Published : 

No related posts found.