यूनान के जंगलों में भीषण आग, 50 से अधिक जंगल खाक

डीएन ब्यूरो

यूनान के लेस्बोस द्वीप और देश के उत्तर-पूर्व में स्थित ददिया-लेफ्किमी-सूफली वन राष्ट्रीय उद्यान में भीषण आग लगी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जंगलों में भीषण आग (फाइल फोटो )
जंगलों में भीषण आग (फाइल फोटो )


एथेंस: यूनान के लेस्बोस द्वीप और देश के उत्तर-पूर्व में स्थित ददिया-लेफ्किमी-सूफली वन राष्ट्रीय उद्यान में भीषण आग लगी है। यूनान के प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस शनिवार रात घटना स्थल पर पहुंचे।

लेस्बोस में शनिवार सुबह आग लगी और यह वेटेरा के रिसॉर्ट शहर में पहुंच गई, जिसके कारण लोगों को बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा है। राष्ट्रीय और यूरोपीय महत्व के संरक्षित क्षेत्र, ददिया-लेफ्किमी-सूफली वन राष्ट्रीय उद्यान में आग गुरुवार दोपहर को लगी और मौजूदा समय में 300 से अधिक अग्निशामक और 68 वाहन आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा है कि यूनान में पिछले 24 घंटों में 50 से अधिक जंगल में आग लगी है। (वार्ता)










संबंधित समाचार