

महराजगंज के चौक बाजार के गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय में योग सप्ताह का भव्य शुभारंभ किया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: महराजगंज के चौक बाजार के गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय में योग सप्ताह का भव्य शुभारंभ किया गया।
आज से शुरू हुआ योग सप्ताह कार्यक्रम 21 जून तक अनवरत चलेगा।
सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।
प्रत्येक मनुष्य को प्रतिदिन सुबह कम से कम एक घंटे व्यायाम करना चाहिए।
योग से निरोगी काया भी रहती है।
महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने भी योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।