Govt Jobs: सरकारी नौकरी के इच्छुकों के लिये यहां निकली है बंपर भर्ती, जानिए आवेदन की पूरी प्रकिया

डीएन ब्यूरो

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यहां कई भर्तियों की जानकारी आपको मिल सकती है, जिनके लिए आप आने वाले दिनों में आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी (फाइल फोटो)
सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः सरकारी नौकरी को लेकर युवाओं में रूझान बढ़ता जा रहा है। बहुत से युवा 12वीं परीक्षा पास होने के बाद से ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने लग जाते हैं। तैयारी करते समय सिर्फ आवेदन निकालने और परीक्षा का इंतजार रहता है। ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं देश के कई विभागों में सरकारी नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी।

भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय स्टेट बैंक ने कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव समेत कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के जरिए कुल 606 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 28 अक्टूबर से पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती डिटेल
पद का नाम------रिक्तियों की संख्या
कार्यकारी (दस्तावेज़ संरक्षण-अभिलेखागार)----1 पद
रिलेशनशिप मैनेजर ---314 पद
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) ---20 पद
कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव ---217 पद
इन्वेस्टमेंट ऑफिसर ---12 पद
सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) ---2 पद
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) ---2 पद
मैनेजर (मार्केटिंग) ---12 पद
डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) ---26 पद

छत्तीसगढ़ पुलिस

975 रिक्तियों में से 58 पद सूबेदार के लिए हैं; 577 पद सब इंस्पेक्टर के लिए हैं; 69 पद सब इंस्पेक्टर (विशेष शाखा) के लिए हैं; 247 पद प्लाटून कमांडर के लिए हैं; सब इंस्पेक्टर (फिंगरप्रिंट) के पद के लिए 6 रिक्तियां हैं; 3 रिक्तियां सब इंस्पेक्टर ((प्रश्न दस्तावेज) के पद के लिए हैं; 6 रिक्तियां सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) के पद के लिए हैं; 9 रिक्तियां सब इंस्पेक्टर (रेडियो) के पद के लिए हैं।

छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर

 जाकर 31 अक्टूबर, 2021 से पहले आवेदन करें। उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। 










संबंधित समाचार