Haj Yatra: हज यात्रियों को सरकार का तोहफा, हर हाजी को 80 हजार रुपये सस्ती पड़ेगी यात्रा
जम्मू-कश्मीर हज कमेटी की अध्यक्ष सफीना बेग ने रविवार को कहा कि इस साल 2023 में हज यात्रा लगभग 80,000 रुपये सस्ती होगी और प्रत्येक तीर्थयात्री को इस साल हज करने के लिए 3,50,000 से 3,70,000 रुपये अधिकतम का भुगतान करना होगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर हज कमेटी की अध्यक्ष सफीना बेग ने रविवार को कहा कि इस साल 2023 में हज यात्रा लगभग 80,000 रुपये सस्ती होगी और प्रत्येक तीर्थयात्री को इस साल हज करने के लिए 3,50,000 से 3,70,000 रुपये अधिकतम का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें |
Haj Yatra 2023:श्रीनगर 630 हज ज़ायरीन का जत्था सऊदी अरब के लिए रवाना
बेग ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय हज समिति (एचसीओआई) और सऊदी सरकार के बीच गहन विचार-विमर्श के बाद इस साल हज सस्ता किया गया है।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एकतरफा यातायात बहाल
उन्होंने कहा,“हमारे अनुमान के अनुसार, इस बार हज 80,000 रुपये सस्ता होगा। प्रत्येक हज यात्री, जिन्हें 4.50 लाख रुपये का भुगतान करना होता था उन्हें इस बार 3,50,000 रुपये से 3,70,000 रुपये के बीच भुगतान करना होगा। (वार्ता)