संसदीय समितियों को भाजपा के वरिष्ठ नेता ने दी नसीहत, कहा- तो सरकारें 'बेकाबू' नहीं हो सकतीं

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने मंगलवार को कहा कि अगर संसदीय समितियां कुशल तरीके से अपना काम करती हैं तो सरकारें बेकाबू नहीं हो सकतीं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने मंगलवार को कहा कि अगर संसदीय समितियां कुशल तरीके से अपना काम करती हैं तो सरकारें बेकाबू नहीं हो सकतीं।

जोशी ने यहां 'लोकमत राष्ट्रीय सम्मेलन' को संबोधित करते हुए कहा कि एक सांसद की सबसे बड़ी शक्ति यह होती है कि वह विभिन्न करों के माध्यम से एकत्र किए गए धन और सरकार द्वारा इसे खर्च किये जाने के तरीके की निगरानी करे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'अगर आप इन शक्तियों का सही और अनवरत इस्तेमाल करते हैं तो मेरा मानना है कि सरकारों को बेकाबू होने से रोका जा सकता है।'

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जोशी संप्रग सरकार के दौरान लोक लेखा समिति के अध्यक्ष भी थे और उन्होंने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट को देखा था।










संबंधित समाचार