स्टार्टअप्स के लिये सरकार की बड़ी घोषणा, AI प्लेफॉर्म्स के लिए नहीं लेनी होगी परमिशन

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को एक बड़ी घोषणा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 March 2024, 4:09 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि देश में अंडर-ट्रायल एआई उत्पादों को लॉन्च करने से पहले सरकार से अनुमति लेने के लिए केंद्र सरकार की हालिया एजवाइज़री केवल “महत्वपूर्ण” प्लेटफार्मों पर लागू होगी, स्टार्टअप्स पर नहीं।

राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सरकार की हालिया एडवाइज़री को समझने की जरूरत है…एडवाइज़री महत्वपूर्ण प्लेटफार्मों के लिए है और Meity से केवल बड़े प्लेटफार्मों को परमीशन लेने की जरूरत है, यह स्टार्टअप्स पर लागू नहीं होगी।”

सरकार ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी कर सभी प्लेटफार्मों से कहा कि वे इंटरनेट पर यूजर्स के लिए उपलब्ध कराने से पहले उन एआई उत्पादों को लॉन्च करने से पहले अनुमति लें, जिनका परीक्षण किया जा रहा है या जो डेवलेपमेंट के बीटा चरण में हैं।

इससे पहले चंद्रशेखर ने कहा, “भारत के इंटरनेट की सुरक्षा और विश्वास सरकार, यूज़र्स और प्लेटफार्मों के लिए एक साझा और सामान्य लक्ष्य है।”

Published : 
  • 5 March 2024, 4:09 PM IST