PM Modi: पहले से भी तेज गति से काम करेगी सरकार, कश्मीर में बहेगी विकास की धारा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार पहले से भी तेज गति से और बड़े लक्ष्यों की ओर काम करेगी तथा कश्मीर में लोगों को विश्वास में लेकर विकास की धारा बहायेगी।
केवड़िया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार पहले से भी तेज गति से और बड़े लक्ष्यों की ओर काम करेगी तथा कश्मीर में लोगों को विश्वास में लेकर विकास की धारा बहायेगी। मोदी ने आज यहां सरदार सरोवर बांध के पूरी तरह भर जाने पर आयोजित नमामी देवी नर्मदे महोत्सव में अपने संबोधन में कहा, ‘मैने चुनाव के दौरान कहा था और आज फिर कह रहा हूं कि पहले से भी तेज गति से सरकार काम करेगी और पहले से भी बड़े लक्ष्यो की ओर काम करेगी।
PM: Country is witnessing fulfillment of Sardar Patel's dream of 'Ek Bharat Shreshtha Bharat',India is trying to complete works that were left after independence. Ppl of J&K,Ladakh faced discrimination for 70 yrs&country had to bear its consequences in form of separatism&violence https://t.co/v2Pz0jN9kn
— ANI (@ANI) September 17, 2019
उन्होंने कहा कि सरदार सरोवर बांध और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी दोनो सरदार पटेल जैसी दृढ़ इच्छा शक्ति का प्रतीक हैं। उनकी प्रेरणा से हम नये भारत से जुड़े हर संकल्प और हर लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। मोदी ने कहा कि आज ही दिन 1948 में हैदराबाद की रियासत का भारत में विलय हुआ था और वह आज भारत की प्रगति में पूरा योगदान दे रहा है।
यह भी पढ़ें |
PM Narendra Modi: प्लास्टिक का सस्ता विकल्प खोजें IIT के छात्र
Prime Minister Narendra Modi in Kevadia, Gujarat: In our culture it is believed that development can be done while protecting the environment, and it is evident here. Nature is dear to us, it is our jewel. pic.twitter.com/FmjZmH2Jwl
— ANI (@ANI) September 17, 2019
उन्होंने कहा कल्पना कीजिए कि अगर सरदार साहब की दूरदर्शिता न होती तो भारत का नक्शा कैसा होता। उनके एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प और अधूरे काम को पूरा करने का प्रयास हिन्दुस्तान कर रहा है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों को 70 साल तक भेदभाव का सामना करना पड़ा जिसका परिणाम हिंसा अलगाववाद और अधूरी इच्छा आंकाक्षा के रूप में हिन्दुस्तान ने भुगता है।
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Sardar Sarovar Dam. pic.twitter.com/aR7hdAakAT
यह भी पढ़ें | मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की शुभकानाएं दी
— ANI (@ANI) September 17, 2019
सरदार साहब की प्ररेणा से देश ने दशकों पूरानी समस्याओं के हल के लिए नये रास्ते पर चलने का फैसला लिया है। जम्मू कश्मीर लद्दाख और करगिल के लोगों के विश्वास से हम विकास की नयी धारा बहाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के दूसरे कार्यकाल के सौ दिन में विकास की प्रतिबद्धता और मजबूत हुई है। एक के बाद एक कई बड़े फैसले लिये गये हैं। इसमें किसानो और छोटे व्यवसायियों के कल्याण से लेकर अर्थव्यवस्था और आधारभूत संरचना को मजबूत करने के उपाय शामिल हैं। (वार्ता)