बिहार में गिरते पुल पर सरकार का बड़ा एक्शन, 11 इंजीनियर सस्पेंड, 17 दिन में गिरे थे 12 पुल
बिहार में 17 दिन के भीतर एक के बाद एक 12 पुल गिरने के बाद सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बिहार: 17 दिन के भीतर एक के बाद एक 12 पुल गिरने के बाद सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. लगातार पुल गिरने की घटना सामने आने के बाद 11 इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है।बिहार सरकार के विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद ने कहा कि नौ पुलों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। इनमें से छह बहुत पुराने हैं। तीन अन्य निर्माणाधीन हैं।
प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि इंजीनियर और ठेकेदार इसमें शामिल हैं। उड़नदस्ता टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इंजीनियर न तो सावधान थे और न ही निगरानी कर रहे थे। विभिन्न पदों के 11 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Bihar Bridge Collapse: तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में गिरा पुल, प्रखंड मुख्यालय से टूटा 20 हजार लोगों का संपर्क
उन्होंने कहा कि नए पुलों का निर्माण किया जाएगा और राज्य पुल निर्माण निगम से जल्द से जल्द रखरखाव और मरम्मत का अनुरोध किया गया है। ठेकेदार मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन इसका खर्च वहन करेगा। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत दीपक सिंह ने कहा कि अब तीन पुलों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। 18 जून को अररिया में बखरा नदी पर सबसे पहले नुकसान की सूचना मिली। राज्य और केंद्र की टीमें जांच कर रही हैं। चार इंजीनियरों को निलंबित किया गया, दो अन्य को पहले ही निलंबित कर दिया गया है। अन्य कारणों से संबंधित ठेकेदारों को पेमेंट जांच पूरी होने तक रोक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निरीक्षण टीमों की ओर से अंतिम रिपोर्ट देने के बाद ठेकेदार और सलाहकार पर अंतिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Crime in Bihar: बिहार में चोरी इस हैरान कर देने वाली घटना से आप भी रह जाएंगे दंग, सरकारी कर्मचारियों ने भी दिया बखूबी संग