मनरेगा के तहत काम की मांग दबा रही सरकार : कांग्रेस

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मजदूरी के भुगतान में परोक्ष रूप से देरी करके महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत मांग को दबा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मनरेगा के तहत काम की मांग दबा रही सरकार
मनरेगा के तहत काम की मांग दबा रही सरकार


नयी दिल्ली:  कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मजदूरी के भुगतान में परोक्ष रूप से देरी करके महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत मांग को दबा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक खबर का हवाला भी दिया, जिसमें कहा गया है कि मनरेगा के बजट की कमी हो गई है और ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इसके लिए और आवंटन की मांग की है।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस ने मनरेगा श्रमिकों के बकाए को लेकर केंद्र पर बोला हमला, 'इच्छामृत्यु' दे रही सरकार

रमेश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'एक तरफ, अप्रैल-सितंबर 2023 के दौरान भारत में कुल वाहन बिक्री का 48 प्रतिशत एसयूवी का था। दूसरी ओर, इस वित्तीय वर्ष के पहले छह महीनों में ही वर्ष 2023-24 के लिए मनरेगा के तहत बजट का 60,000 करोड़ रुपये खत्म हो गया है।'

उन्होंने आरोप लगाया कि यह न केवल देशभर में गहराते ग्रामीण संकट और बढ़ती असमानता को स्पष्ट रूप से इंगित करता है, बल्कि मोदी सरकार की प्राथमिकताओं को भी दर्शाता है, जो मजदूरी भुगतान में परोक्ष रूप से अत्यधिक देरी करके मनरेगा के तहत काम की मांग को दबा रही है।

यह भी पढ़ें | Politics in Delhi: मनरेगा को लेकर कांग्रेस ने किया बीजेपी पर बड़ा हमला, जानिए पूरी खबर

रमेश ने कहा, 'मामले को बदतर बनाने के लिए मोदी सरकार ने पारदर्शिता के नाम पर डिजिटलीकरण के लिए मजबूर कर दिया है, जबकि वास्तव में इसे उन लोगों के बीच मनरेगा की मांग को हतोत्साहित करने के वास्ते एक औजार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिन्हें हकीकत में इस कार्यक्रम की आवश्यकता है।'

 










संबंधित समाचार