खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देगी यूपी सरकार: चेतन चौहान

यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप का शुभारंभ करते हुए खेल मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिए सरकारी विभागों में नौकरियां देगी।

Updated : 22 September 2017, 5:14 PM IST
google-preferred

कानपुर: ग्रीनपार्क स्टेडियम के टेबल टेनिस लान में थर्ड यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप का उद्घाटन किया गया। इस चैंपियनशीप का उद्घाटन खेल मंत्री चेतन चौहान ने किया। खेल मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिए सरकारी विभागों में नौकरियां देगी। यह चैंपियनशिप ग्रीनपार्क स्टेडियम में 24 सितंबर तक चलेगी। इस खास मौके पर खेल मंत्री चेतन चौहान के अलावा क्रिकेटर सुरेश रैना, आईजी आलोक सिंह, सीडीओ अरुण कुमार भी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: कानपुर: कुलदीप के रिकार्ड पर बोली मां- सब माता रानी का आशीर्वाद

 

बच्चों में मची सेल्फी लेने की होड़
शुक्रवार को उद्घाटन के दौरान जैसे ही सुरेश रैना ग्रीनपार्क के टेबल टेनिस हाल पहुंचे, वैसे ही बच्चे और बड़े सभी लोग उन्हें देखकर उत्साहित हो गये, जमकर उनके साथ सेल्फियां ली और फोटो खिचवाई। इस दौरान रैना ने भी खुशी जाहिर करते हुए सभी के साथ सैल्फी और फोटो खिंचवाई। 

टेबल टेनिस स्वास्थ्य के लिए भी ज़रूरी
उद्घाटन के मौके पर खेल मंत्री चेतन चौहान ने खिलाड़ियों को खेलने के लिए जमकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का जितना पसीना बहेगा वो उतने ही स्वस्थ रहेंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगले 10 साल में हमारा टारगेट है कि यूपी से कम से कम 5 गोल्ड मेडल आये। हमारे देश में पर्याप्त सुविधाओं की आवश्यकता है। सरकार खिलाड़ियों को सभी जरूरी चीजें मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि घर मे लोग टेबल टेनिस कोर्ट बनवांये वहीं उन्होंने कहा कि जो भी रिटायर्ड खिलाड़ी होंगे, प्रदेश से उन्हें प्रति माह 30 हज़ार रुपये पेंशन भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट छोड़ फायरिंग करते नजर आये धोनी

खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी विभाग में नौकरी
खेल मंत्री चेतन सिंह ने कहा कि प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए सरकारी विभाग में नौकरियां खोल दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्णय लिया है जितनी राशि केंद्र सरकार ओलिम्पिक, कॉमनवेल्थ एशियन में गोल्ड, सिल्वर, और ब्रॉन्ज जीतने पर खिलाड़ियों को देती है, उतनी ही राशि यूपी सरकार भी देगी। केंद्र सरकार की योजना “खेलो इंडिया” को लेकर उन्होंने कहा कि केवल शहर ही नही बल्कि गांव-गांव में  भी ये योजना पहुंचेगी जिससे हर शहर और छोटे बड़े गांव से अच्छे खिलाड़ी निकल सके। उन्होंने हैट्रिक मैन कुलदीप यादव को भी बधाई दी।

Published : 
  • 22 September 2017, 5:14 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement