सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए मांगे आवेदन, जानिये नियम और शर्तें

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार ने योग्य उम्मीदवारों से केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) में मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्रीय सूचना आयोग
केंद्रीय सूचना आयोग


नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने योग्य उम्मीदवारों से केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) में मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं।

पारदर्शिता सुनिश्चित करने वाले निगरानीकर्ता सीआईसी का प्रमुख मुख्य सूचना आयुक्त होता है और इसमें (सीआईसी) में बतौर सदस्य अधिकतम 10 सूचना आयुक्त हो सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में वाई के सिन्हा मुख्य सूचना आयुक्त हैं और उनका कार्यकाल अक्टूबर के शुरु में समाप्त हो रहा है।

केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया, ‘‘ केंद्रीय सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति का प्रस्ताव किया जाता है।’’ आदेश के मुताबिक 65 साल या इससे अधिक उम्र का व्यक्ति पद के लिए योग्य नहीं होगा।

सूचना के अधिकार (आरटीआई)अधिनियम के मुताबिक सूचना आयुक्त सार्वजनिक जीवन का प्रख्यात व्यक्ति होना चाहिए और उसे कानून, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, समाज सेवा, प्रबंधन, पत्रकारिता, मीडिया या प्रशासन और शासन का ज्ञान और अनुभव होना चाहिए।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा सात अगस्त को जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्य सूचना आयुक्त की अर्हता रखने वाले उम्मीदवार 29 अगस्त 2023 की शाम पांच बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

कार्मिक मंत्रालय ने पिछले साल दिसंबर में सीआईसी में सूचना आयुक्तों के छह पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये थे। मौजूदा समय में सूचना आयुक्त के स्वीकृत 10 पदों के मुकाबले आयोग में केवल चार सूचना आयुक्त हैं।










संबंधित समाचार