सरकार ने यूआईडीएआई सीईओ बढ़ाया एक साल कार्यकाल, दो नवंबर को रिटायर होने वाले थे अमित अग्रवाल

डीएन ब्यूरो

वरिष्ठ नौकरशाह अमित अग्रवाल को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के तौर पर एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

वरिष्ठ नौकरशाह अमित अग्रवाल
वरिष्ठ नौकरशाह अमित अग्रवाल


नयी दिल्ली: वरिष्ठ नौकरशाह अमित अग्रवाल को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के तौर पर एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है। एक आधिकारिक सूचना में यह जानकारी दी गई।

अग्रवाल छत्तीसगढ़ कैडर के 1993 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने यूआईडीएआई के सीईओ के रूप में अग्रवाल के कार्यकाल को दो नवंबर, 2023 से आगे एक वर्ष के लिए यानी दो नवंबर, 2024 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।










संबंधित समाचार