पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने विपक्ष पर लगाये ये बड़े आरोप

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष गठबंधन सरकार पर हर वह हथकंडा अपनाने का आरोप लगाया कि हम (पीटीआई) चुनाव हार जाएं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पीटीआई को हराने के लिए हर हथकंडा अपनायाः इमरान (फाइल फोटो )
पीटीआई को हराने के लिए हर हथकंडा अपनायाः इमरान (फाइल फोटो )


इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने गठबंधन सरकार पर हर वह हथकंडा अपनाने का आरोप लगाया कि हम (पीटीआई) चुनाव हार जाएं।

श्री इमरान ने यह आरोप पंजाब की 20 सीटों के उपचुनाव में पाकिस्ताम मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के खिलाफ अपनी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद लगाया।
उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार की सभी मशीनरी का इस्तेमाल हमारे खिलाफ किया गया।" उन्होंने कहा कि अगर अगले चुनाव इस तरह से होते हैं, तो राजनीतिक अस्थिरता बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें | इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने सरकार को लगायी फटकार, जारी की चेतावनी, जानिये पूरा मामला

पीटीआई के अध्यक्ष ने कहा कि शीर्ष अदालत ने अपने 01 जुलाई के आदेश में सरकार को अपनी मशीनरी का उपयोग नहीं करने का आदेश दिया था, लेकिन पीएमएल-एन ने आदेश का "उल्लंघन" किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने (पीएमएल-एन) हर तरह से हस्तक्षेप किया।

उन्होंने एफआईआर दर्ज की, हमारे लोगों को परेशान करने के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया। मैं उन पुलिस अधिकारियों को सलाम करता हूं,जिन्होंने सरकार के दबाव पर ध्यान नहीं दिया। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | Crime: पाकिस्तान में शादी के मंडप से हिंदू महिला अगवा










संबंधित समाचार