इस राज्य में जनसेवा के लिए सरकार ने अपना रही है डिजिटल प्लेटफॉर्म, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार डिजिटल प्लेटफॉर्म का अधिकतम इस्तेमाल कर जनसेवा की सही दिशा में आगे बढ़ रही है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 29 April 2023, 7:00 PM IST
google-preferred

फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार डिजिटल प्लेटफॉर्म का अधिकतम इस्तेमाल कर जनसेवा की सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

खट्टर ने फरीदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में राजस्व विभाग में कार्यरत कानूनगो और पटवारियों को टैबलेट वितरित किए। इस कार्यक्रम में उन्होंने सार्वजनिक सेवा की दिशा में डिजिटल सेवाओं की प्रगति की सराहना की।

खट्टर ने कहा कि ये टैबलेट फरीदाबाद में कानूनगो और पटवारियों को ई-गिरदावरी (सर्वेक्षण), परिवार पहचान पत्र के तहत जाति सत्यापन और आय सत्यापन सहित बेहतर सेवाएं प्रदान करने में सक्षम बनाएंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने जिले में 41 कानूनगो और पटवारियों को टैबलेट वितरित करते हुए उन्हें सरकारी सेवाओं के क्रियान्वयन में प्रभावी ढंग से अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

केंद्रीय बिजली और भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति एचएसवीपी (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Published : 
  • 29 April 2023, 7:00 PM IST