सरकार किसानों के लिये कई और योजनाएं लाएगी: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में कई किसानों को ऋण मोचन योजना के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किये।

Updated : 21 September 2017, 5:36 PM IST
google-preferred

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में कई किसानों को ऋण मोचन योजना के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भविष्य में किसानों की भलाई और प्रगति के लिए कई और नई योजनाएं लाएगी।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के किसान पिछले 15 सालों से बहुत निराश और हताश थे। राज्य में सत्ता संभालने के बाद से हमने तय किया था कि हमारा पहला काम किसानों के कर्ज को माफ करना होगा, जिसे हम बखूबी कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज नवरात्रि के मौके पर मैं राज्य और देश की जनता की उन्नति की कामना करता हूँ। हमारी सरकार के पास अब युवाओं और राज्य के किसानों के लिए कई सारी योजनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यदि आधार कार्ड को लेकर कोई समस्या है जिला मजिस्ट्रेट से संपर्क करें।

Published : 
  • 21 September 2017, 5:36 PM IST

Related News

No related posts found.