गोरखपुर: चाइनीज़ मांझे की चपेट में आया युवक, गर्दन पर लगे आधा दर्जन टांके

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर के कोतवाली थानांतर्गत मियाबाज़ार निवासी युवक सरफ़राज़ की सुबह चाइनीज़ माझें से गर्दन कट गई। गनीमत रहा कि युवक की जान बच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घायल युवक
घायल युवक


गोरखपुर: कोतवाली थानांतर्गत मियाबाज़ार निवासी युवक सरफ़राज़ की सुबह चाइनीज़ माझें से गर्दन कट गई। गनीमत रहा कि युवक की जान बच गई। फिलहाल उसको आधा दर्जन से ज़्यादा टांके लगे हैं।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सुबह 7 बजे का है। युवक स्कूटी से रेती चौराहे की तरफ जा रहा था कि उसकी गर्दन में चाइनीज़ माझा फंस गया। जब तक वो समझता तब तक माझें से उसकी गर्दन का हिस्सा कट गया था। युवक फिलहाल खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें | Murder in Gorakhpur: गोरखपुर में युवक की हत्‍या, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रशासन ने जल्द ही चायनीज़ माझें पर रोक नही लगाई तो किसी के साथ कहीं भी कोई अप्रिय घटना घट सकती हैं।










संबंधित समाचार