

गोरखपुर में हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद में अपराधियों के के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी हैं। हत्या के प्रयास में वांछित अपराधी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं।
जनपद की पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित अभियुक्त दीपक साहनी को गिरफ्तार किया है। दीपक साहनी पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 30 जुलाई, 2024 को एक व्यक्ति के चाचा के बोरिंग पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दीपक साहनी और उसके साथियों ने वादी मुकदमा के चाचा के बोरिंग पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की। जब वादी मुकदमा और उनके परिवार के सदस्यों ने इसका विरोध किया तो अभियुक्तों ने उनके साथ गाली-गलौज की और लाठी-डंडों से मारपीट की। अभियुक्तों ने वादी मुकदमा को जान से मारने की धमकी भी दी और उनकी मोटरसाइकिल और घर का दरवाजा तोड़ दिया।
इस घटना के संबंध में थाना झंगहा में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए वांछित अभियुक्त दीपक साहनी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।