गोरखपुर: लापरवाह व रिश्वत लेने वालों के खिलाफ एसएसपी ने लिया बड़ा एक्शन, तीन पुलिस कर्मियों को किया निलंबित, जानें पुरा मामला

यूपी के गोरखपुर में एसएसपी ने अपने विभाग के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इन पुलिस कर्मचारियों पर काम में लापरवाही करने के गंभीर आरोप लगे हुए थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 July 2024, 9:59 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने चौकी प्रभारी उनवल, उप निरीक्षक थाना गुलरिहा व न्यायालय सुरक्षा चौकी में तैनात एक हेड कॉन्सटेबल को काम में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया है। इनमें से एक पुलिस कर्मी पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप भी है।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर ने आज चौकी प्रभारी उनवल उप निरीक्षक सोनेन्द्र सिंह थाना खजनी जनपद गोरखपुर को कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता व अकर्मण्यता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनके विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश भी दिये गये हैं।

वहीं उप निरीक्षक इबरार खां थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को रिश्वत लेने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया । इनके विरूद्ध भी विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं। वहीं हेड कॉन्सटेबल हरिकिशोर तिवारी न्यायालय सुरक्षा चौकी जनपद गोरखपुर को ड्यूटी के प्रति घोर लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। इनके विरूद्ध भी विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं।

Published : 

No related posts found.