गोरखपुर: एसएसपी ने कैम्पियरगंज थाने के सब इंस्पेक्टर को किया निलंबित, जानिये पूरा मामला

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कैम्पियरगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 June 2024, 7:22 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के कैम्पियरगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर को ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक निलंबित किये गये सब इंस्पेक्टर विकास मिश्रा के खिलाफ एसएसपी ने विभागीय जांच के आदेश भी दे दिये हैं।

एसएसपी ने एसआई विकास मिश्रा को अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। इसके साथ ही एसआई के विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं।

Published :