Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur Road Accident: गोरखपुर एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौत; तीन लोग घायल

खजनी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur Road Accident: गोरखपुर एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौत; तीन लोग घायल

गोरखपुर: खजनी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों की जान चली गई और तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा भगवानपुर गोरखपुर टोल प्लाजा से महज 200 मीटर पहले निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे पर सुबह लगभग 5:30 बजे हुआ। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही अर्टिगा और प्रयाग महाकुंभ जा रही मारुति नेक्सान के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई।

हादसे में मरने वालों की पहचान

हादसे में मृतकों की पहचान अवधेश (48 वर्ष) और धनेश जायसवाल (45 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों मृतक गोरखपुर के निवासी थे। अर्टिगा में सवार तीन महिलाएं घायल हो गईं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं, नेक्सान कार में सवार लोगों को कोई चोट नहीं आई।

इस हादसे के बाद नेक्सान के पीछे आ रही एक मोटरसाइकिल भी अर्टिगा से टकरा गई, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलने के पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शांति व्यवस्था कायम की। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी है। मामले की जांच की जा रही है।
 

Exit mobile version