गोरखपुर: नगर निगम के डंपर ने ली महिला की जान, यूनिवर्सिटी चौराहे पर दर्दनाक हादसा
शहर के यूनिवर्सिटी चौराहे के पास रविवार सुबह 11:30 बजे एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें नगर निगम के डंपर ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार 52 वर्षीय अन्नपूर्णा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति हरिशंकर प्रजापति को हल्की चोटें आईं। हादसे के बाद इलाके में जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।