

यूपी के गोरखपुर में पुलिस अपराधियों से एक कदम आगे चलने की तैयारी में जुट गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: तेजी से फैल रहे साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिसकर्मियों को साइबर क्राइम एक्सपर्ट ट्रेनिंग दी गयी। ताकि लोगों को साइबर अपराधियों से सुरक्षित रखा जा सके।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सहायक पुलिस अधीक्षक अंशिका वर्मा ने बताया कि साइबर अपराध कई प्रकार के होते हैं जिसमें हैकर्स/धोखेबाज पीड़ितों की प्रतिष्ठा, वित्त, व्यवसाय आदि को प्रभावित करने वाले विभिन्न साधनों का उपयोग करते हैं।
डिवाइस कहीं और आपराधिक गतिविधि करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला लक्ष्य या उपकरण हो सकता है। साइबर क्राइम हमलों का टारगेट व्यक्ति, संगठन या सरकारें हो सकता है। यानी साइबर अपराधी किसी को भी शिकार बना सकते हैं।
साइबर अपराधी तकनीकी रूप से अत्यधिक कुशल होते हैं जिनका उद्देश्य किसी अन्य डिवाइस को नुकसान पहुंचाना होता है या लाभ या कुछ अन्य कारणों से ऐसे उपकरणों का उपयोग कर सकते हैं।
ऐसे अपराधों को रोकने के लिए गोरखपुर पुलिस साइबर अपराध मुक्त बनाने के लिए कटिबंध है , इस लिए साइबर अपराध की रोकथाम के लिए पुलिसकर्मियों को साइबर क्राइम एक्सपर्ट ट्रेनिंग दी गई है।
साइबर क्राइम एक्सपर्ट टीम का मुख्य उद्देश्य थाना क्षेत्र में होनें वाले साइबर अपराध के संबंध में फर्स्ट रिस्पॉण्डर की भूमिका निभाना है साथ ही साथ आमजनमानस को साइबर अपराध के रोकथाम संबंध में जागरूक करना है।
No related posts found.